1. डेंगू मच्छर काटने के 3 से 10 दिन में डेंगू बीमारी के लक्षण रोगी को दिखाई देने लग जाते हैं इसके अंतर्गत डेंगू रोगी को अचानक ठंड लगने लगती है तेज बुखार होने लगता है सर और मांसपेशियों में दर्द होने लगता है आंखों में कुछ हिस्सों में दर्द महसूस होता है कमजोरी भूख न लगा जैसी समस्याओं से ग्रसित हो जाता है जी मचलता है गले में हल्का सा दर्द होता है शरीर पर लाल गुलाबी रंग के दब्बे होने लगते हैं यह करीबन 5 से 7 दिन तक बने रहते हैं यह लक्षण साधारण डेंगू में दिखाई देते हैं।
2. डेंगू हेमरेजिक सिंड्रोम इस प्रकार के डेंगू फीवर होने पर हाई ग्रेड फीवर के साथ-साथ ब्लीडिंग शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: खुजली और त्वचा रोग के लिए घरेलू आयुर्वेदिक पक्का इलाज।
3. डेंगू शाक सिंड्रोम इस डेंगू में लिवर और लक्स पर असर पड़ने की संभावना हो जाती है कई बार इस तरह की स्थिति में मल्टी ऑर्गन फ्लेवर की आशंका रहती है डेंगू हेमराज जी बुखार के सभी लक्षणों के साथ-साथ की अवस्था लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
इस चीज का विशेष ध्यान रखें अगर आपको बुखार होता है तो पेरासिटामोल और इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ बहुत सारा पानी या तरल पदार्थ लेने की जरूरत होती है तेज बुखार और ठंडे पानी की पट्टीया सिर पर रखें भोजन हल्का खाएं कोई भी दर्द की दवा जैसे एस्पिरिन आदि ना ले यह आपके लिए जानलेवा हो सकती है
अगर आपको लंबी खांसी चल रही है तो कंटकारी अवलेह ले सकते हैं दो दो ग्राम मात्रा में दो से तीन बार शहद के साथ काली मिर्च उसमें आदा चम्मच शहद के साथ दो से तीन बार लेने से आराम मिलता है।
डेंगू से इस तरह कर सकते हैं बचाव घर में मच्छर भगाने के लिए मच्छर भगाने की स्प्रे कोयल आदि का इस्तेमाल करें गूगल का धुआं आदि भी मच्छर भगाने में आपको उपयोगी हो सकता है कहीं भी जाते समय मच्छर भगाने वाले क्रीम शरीर पर लगाकर बाहर निकले बच्चों को और स्कूल में भेजते समय मच्छर वाली क्रीम लगाकर भेजें मेडिकेटेड मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों से दूर रहें कपड़े पहनते समय फुल बाजू के कपड़े पहने फुल पैंट पहने इससे आपको मच्छर से बचाव में सहायता मिलेगी घर में कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें कुलर वह टंकी का पानी समय पर खाली करते रहें इससे आपके आसपास डेंगू नहीं पनप पाएंगे और आप मच्छरों से और डेंगू जैसी बीमारियों से आराम से बचाव कर कर सकते हैं।
फेसबुक पर फॉलो करें